
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के सितंबर उत्पादन में बढ़त दर्ज की गयी है।
सितंबर 2016 में वाहनों की कुल 1,46,434 इकाइयों के मुकाबले 2017 की समान अवधि में मारुति ने 3.28% अधिक 1,51,239 इकाइयों का उत्पादन किया। इनमें कमर्शियल वाहनों की 388 इकाई की तुलना में 1,023 इकाई, कॉम्पैक्ट की 55,320 इकाई के मुकाबले 71,632 इकाई और उपयोगिता वाहनों की 19,564 इकाई के मुकाबले 22,675 इकाइयाँ शामिल हैं।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,842.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 7,860.00 रुपये पर खुला और 7,899.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे यह 19.20 रुपये या 0.24% की मजबूती के साथ 7,862.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)
Add comment