प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) ने अपनी स्पंज आयरन क्षमता का विस्तार करने का ऐलान किया।
प्रकाश इंडस्ट्रीज ने कहा है कि कंपनी 2 लाख टन प्रति वर्ष की वृद्धि कर अपनी स्पंज आयरन क्षमता 12 लाख टन प्रतिवर्ष करेगी। आज इसके खबर के बाद प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी दर्ज की गयी।
उधर बीएसई में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर 122.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 123.50 रुपये पर खुला और सीधे लाल निशान में 121.70 रुपये तक फिसल गया। इसके बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और सत्र के मध्य में 130.80 रुपये के 1 महीने के ऊपरी स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.30 रुपये या 5.97% की मजबूती के साथ 129.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)
Add comment