
खबरों के अनुसार विमानन कंपनी जेट एयरटेज (Jet Airways) और एयर फ्रांस साझेदारी करने के काफी करीब हैं।
खबर है कि वियतनाम एयरलाइंस से करार करने के साथ ही एयर फ्रांस ने स्वयं स्पाइसजेट के साथ समझौते के लिए अग्रिम वार्ता में होने की जानकारी दी है। दोनों विमानन कंपनियों के बीच 2016 से ही कोड शेयर समझौता भी है। इसके बाद बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 491.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की वृद्धि के साथ 495.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.53 बजे यह 4.05 रुपये या 0.82% की तेजी के साथ 496.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment