सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
बैंक ने ओवरनाइट के लिए 8.00%, एक महीने के लिए 8.05%, तीन महीने के लिए 8.10% और 6 महीनों के लिए 8.25% एमसीएलआर ही रखी है। इसके अलावा बैंक ने 1 साल के लिए 8.50% एमसीएलआर के साथ ही आधार दर 9.50% और बीपीएलआर 13.85% बरकरार रखी है।
इसके बाद बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर 68.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की वृद्धि के साथ 68.95 रुपये पर खुला, मगर तुरंत ही इसमें गिरावट का रुख शुरू हो गया। करीब साढ़े 10 बजे यह 0.80 रुपये या 1.16% की कमजोरी के साथ 67.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment