सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) अपनी सहायक कंपनी रैनबैक्सी मलेशिया में हिस्सेदारी बढ़ायेगी।
सन फार्मा की एक अन्य सहायक कंपनी इसके 6,66,985 इक्विटी शेयरों को करीब 1,02,57,631 रुपये में खरीदने को तैयार हो गयी है, जो इसकी 8.3% हिस्सेदारी के बराबर हैं। सौदे के बाद सन फार्मा की (सहायक कंपनी सहित) रैनबैक्सी मलेशिया में कुल हिस्सेदारी 79.5% हो जायेगी।
बीएसई में सन फार्मास्युटिकल का शेयर 539.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 541.00 रुपये पर खुला और 533.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 2.30 बजे सन फार्मा के शेयर में 0.60 रुपये या 0.11% की मामूली गिरावट के साथ 538.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment