खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें बजाज फिनसर्व, जीटीएल इन्फ्रा, हिंदुस्तान मीडिया और डीसीबी बैंक शामिल हैं।
बजाज फिनसर्व - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 13.3% बढ़ कर 652.30 करोड़ रुपये रहा।
जीटीएल इन्फ्रा - कंपनी अगले 3 महीनों में 4,800 करोड़ रुपये का ऋण रीफाइनेंस करेगी।
पर्सिसटेंट सिस्टम्स - पर्सिसटेंट सिस्टम्स का तिमाही दर तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ 10% अधिक 82.6 करोड़ रुपये रहा।
वी2 रिटेल - कंपनी की ओर से मंशु टंडन को नया सीईओ नियुक्त किया गया है।
हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स - हिंदुस्तान मीडिया के तिमाही लाभ में 20% और राजस्व में 8% की गिरावट आयी।
सास्केन टेक्नोलॉजीज - तिमाही दर तिमाही आधार पर सास्केन टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 9% बढ़त के साथ 18.7 करोड़ रुपये रहा।
हैटसन एग्रो - हैटसन एग्रो के राजस्व में 6% और शुद्ध लाभ में 19% बढ़ोतरी हुई।
डीसीबी बैंक - डीसीबी बैंक के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 21.7% वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2017)
Add comment