पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने 4,996.2 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी का ऐलान किया है।
कंपनी ने सेबी (SEBI) नियमों के तहत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का निर्णय लिया। प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल पिरामल अपने कारोबार के विस्तार में करेगी।
उधर बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर ने 2,765.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,764.10 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के मध्य में यह 2,819.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 2,741.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 9.35 रुपये या 0.34% की कमजोरी के साथ 2,756.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)
Add comment