ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) को यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को अमेरिकी दवा नियामक की सहमति एक नयी दवा प्रैसुग्रेल के लिए मिली है, जो कि रक्त में प्लेटलेट्स को एक साथ चिपकने तथा रक्त का थक्का बनने से रोकने में मदद करती है। उधर गुरुवार को मुहुर्त कारोबार में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर 1.60 रुपये या 1.12% की मजबूती के साथ 143.90 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 157.00 रुपये और निचला स्तर 91.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)
Add comment