
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नयी डिजायर सबसे कम समय में 1 लाख इकाई बिक्री वाली कार बन गयी है।
मारुति ने डिजायर का तीसरा संस्करण मई में पेश किया था। सबसे अधिक बिकने वाली डिजायर ने केवल साढ़े 5 महीनों में 1 लाख इकाई का आँकड़ा छू लिया, जिसमें केवल पिछले 2 महीनों में इसकी 60,000 से अधिक इकाइयाँ बिकीं। खास बात यह है कि डिजायर ने मारुति की ही ऑल्टो को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। डिजायर डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च की गयी थी। दूसरी तरफ गुरुवार को दिवाली के मुहुर्त कारोबार में मारुति सुजुकी का शेयर 53.25 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 7,736.35 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 8,200.00 रुपये और निचला स्तर 4,769.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2017)
Add comment