खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें हैवेल्स इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, डॉ रेड्डीज और नोसिल शामिल हैं।
हैवेल्स इंडिया - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
हिंदुस्तान जिंक - हिंदुस्तान जिंक आज 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे प्रस्तुत करेगी।
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स - कंपनी ने एचडीएफसी कैपिटल के साथ संयुक्त उद्यम की घोषणा की।
टाटा टेलीसर्विसेज - बोर्ड ने प्रतिभूतियों के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी।
ग्रैन्यूलस इंडिया - ग्रैन्यूलस इंडिया को नयी दवा के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली।
एचसीएल इन्फोसिस्टम्स - बोर्ड ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 499 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है।
नोसिल - कंपनी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
डॉ रेड्डीज - डॉ रेड्डीज ने अमेरिकी बाजार से फमोटीडीन गोलियों की 5 लाख से अधिक शीशियाँ वापस मंगायी हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment