
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में सर्वाधिक यात्री वाहनों का निर्यात करने वाली कंपनी रही।
मारुति ने इस मामले में हुंडई को पीछे छोड़ दिया, जो कि चौथे नंबर की निर्यातक रही। मारुति ने अप्रैल-सितंबर में 57,300 इकाइयों का निर्यात किया, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में निर्यात की गयी 54,008 इकाइयों की तुलना में 6% अधिक है। दूसरी तरफ बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,736.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 7,750.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.54 बजे यह 16.35 रुपये या 0.21% की गिरावट के साथ 7,720.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment