स्वान एनर्जी (Swan Energy) की सहायक कंपनी स्वान एलएनजी ने गुजरात समुद्री बोर्ड और गुजरात सरकार के साथ करार किया है।
कंपनी ने यह साझेदारी गुजरात में जाफराबाद के पास फ्लोटिंग भंडारण और पुनर्गैसीकरण आधारित एलएनजी बंदरगाह बनाने के लिए की है। यह करार 30 साल के लिए है, जिसे आपसी सहमति से 20 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। दूसरी तरफ बीएसई में स्वान एनर्जी का शेयर 157.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 159.25 रुपये पर खुला और 165.00 रुपये के ऊपरी शिखर तक चढ़ा। करीब 3.25 बजे भी स्वान एनर्जी के शेयरों में 3.45 रुपये या 2.19% की कमजोरी के साथ 154.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment