खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी का तिमाही लाभ 684 करोड़ रुपये से बढ़ कर 861 करोड़ रुपये रहा।
ओरिएंटल होटल्स - ओरिएंटल होटल्स को जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
भारती एयरटेल - भारती एयरटेल ने नये 1 लाख उपभोक्ता जोड़े।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - एसबीआई ने ट्रैक्टर फाइनेंसिंग के लिए एस्कॉर्ट्स के साथ समझौता किया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - सहायक कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 425-429 रुपये पर का प्राइस बैंड निर्धारित किया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - दूरसंचार विभाग ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज के विलय को मंजूरी दे दी है।
कोचिन शिपयार्ड - जहाजरानी मंत्रालय ने कोचिन शिपयार्ड और हुगली डॉक ऐंड पोर्ट इंजीनियर्स के बीच संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन को मंजूरी दी।
इंडसइंड बैंक - बैंक ने मोबिक्विक के साथ एम-वॉलेट लॉन्च किया। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment