
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के साथ साझेदारी की है।
करार के तहत बैंक किसानों को एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर खरीदने के लिए वित्त मुहैया करेगा। इससे किसान एस्कॉर्ट्स के पॉवरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रैक्टर खरीद सकेंगे। इसके बाद बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 245.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 246.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 2.00 रुपये या 0.81% की बढ़त के साथ 247.75 रुपये पर है। वहीं एस्कॉर्ट्स का शेयर 7.05 रुपये या 0.97% की बढ़ोतरी के साथ 731.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment