साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) के शुद्ध लाभ में 23.6% की बढ़त हुई।
कंपनी का मुनाफा 127 करोड़ रुपये के मुकाबले 144 करोड़ रुपये रहा। साथ ही चंबल फर्टिलाइजर्स का राजस्व 2,170 करोड़ रुपये से 3.4% घट कर 2,096 करोड़ रुपये और एबिटा 0.2% की मामूली गिरावट के साथ 221 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी तरफ चंबल फर्टिलाइजर्स का शेयर बीएसई में 146.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 149.00 रुपये पर खुला और 154.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 1.70 रुपये या 1.16% की मजबूती के साथ 148.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment