एबीबी इंडिया (ABB India) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 83.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वहीं पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 18% कम 70.6 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया था। हालाँकि इस दौरान एबीबी इंडिया की शुद्ध आमदनी 2,055 करोड़ रुपये से 7% घट कर 1,915 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 118.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.5% बढ़त के साथ 134.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 5.4% की तुलना में 7% रहा। उधर बीएसई में एबीबी इंडिया का शेयर 1,356.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,355.65 रुपये पर खुला और 1,390.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे इसके शेयरों में 11.60 रुपये या 0.86% की मजबूती के साथ 1,368.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment