पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) का मुनाफा 25.89% अधिक रहा।
कंपनी को 45.46 करोड़ रुपये की तुलना में 57.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसी अवधि में टाटा समूह की टाटा इलेक्सी की कुल आमदनी 301.62 करोड़ रुपये से 16.38% बढ़ कर 351.03 करोड़ रुपये रही। लाभ और आमदनी में बढ़त से कंपनी का शेयर 1 महीनों के शिखर तक भी चढ़ा। बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर 853.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 850.05 रुपये पर खुला। वित्तीय नतीजों की घोषणा से तीखी उछाल के साथ इसने 888.00 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। करीब 3.10 बजे इसके शेयरों में 13.25 रुपये या 1.25% की मजबूती के साथ 866.55 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment