पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में 2017 की समान अवधि में एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) का मुनाफा 47% अधिक रहा।
कंपनी का शुद्ध लाभ 246.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 362.5 करोड़ रुपये रहा। इसकी शुद्ध आमदनी 2,087.5 करोड़ रुपये की तुलना में 14.19% बढ़त के साथ 2,383.8 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 54.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 105.29% अधिक 110.9 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर 196.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 195.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 203.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3 बजे इसमें 2.45 रुपये या 1.25% की तेजी के साथ 198.70 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2017)
Add comment