
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और इंडियन ऑयल शामिल हैं।
यस बैंक - बैंक का शुद्ध तिमाही लाभ 25.1% बढ़ोतरी के साथ 1,002.7 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
एम्फैसिस - तिमाही दर तिमाही आधार पर एम्फैसिस का लाभ 187.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 197.6 करोड़ रुपये रहा।
आईटीसी - प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत करेगी।
सुप्रीम पेट्रोकेम - जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 28% वृद्धि के साथ 36.6 करोड़ रुपये रहा।
इंडियन ऑयल - सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल आज जुलाई-सितंबर के वित्तीय परिणाम पेश करेगी।
यूनिकेम - कंपनी ने अमेरिका में दवा की 96,800 शीशियाँ वापस मँगायी।
कावेरी सीड - कावेरी सीड आज दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
टाटा मेटालिक्स - टाटा मेटालिक्स आज तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
Add comment