आज मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर ने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,484.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में कमाये गये 2,401.5 करोड़ रुपये के मुनाफे से 3.4% अधिक रहा। इसी दौरान कंपनी की कुल आमदनी 21,141.6 करोड़ रुपये से 5.4% बढ़त के साथ 22,291.1 करोड़ रुपये और कुल बिक्री (रुपये) 20,048.6 करोड़ रुपये से 21.8% अधिक 21,438.1 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा इकाइयों में देखें तो कंपनी ने वाहनों की 17.6% अधिक 4,92,118 इकाइयाँ बेचीं। उधर बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर ने 8,076.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 8,135.00 रुपये पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 8,242.40 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2.30 बजे मारुति के शेयरों में 87.50 रुपये या 1.08% की मजबूती के साथ 8,164.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
Add comment