साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कावेरी सीड (Kaveri Seed) का मुनाफा 169.7% बढ़ा।
पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में कमाये गये 7.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 20.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। इन्ही अवधियों में कंपनी की शुद्ध आमदनी 67.8 करोड़ रुपये से 2.7% बढ़ कर 69.6 करोड़ रुपये रही। मगर साल दर साल आधार पर कावेरी सीड का एबिटा 33.2% गिर कर 13 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 10.07% घट कर 18.7% रह गया। दूसरी तरफ बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 576.15 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 579.10 रुपये पर खुला। 608.00 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद अंत में यह 8.35 रुपये या 1.45% की मजबूती के साथ 584.50 रुपये बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
Add comment