जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 71.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले बैंक पिछले साल की समान अवधि में 602.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसी दौरान जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक की कुल आमदनी 1,816.67 करोड़ रुपये से 2.48% गिर कर 1,771.46 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए 6.81% से घट कर 4.76% रह गयी।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक का शेयर 2.90 रुपये या 3.50% की बढ़त के साथ 85.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 95.85 रुपये और निचला स्तर 54.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2017)
Add comment