
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारती इन्फ्राटेल और टाटा स्टील शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा 33.7% गिरावट के साथ 2,058 करोड़ रुपये रह गया।
एचडीएफसी - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत करेगी।
टाटा मेटालिक्स - टाटा मेटालिक्स ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 33.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल इसी अवधि में 2.73 करोड़ रुपये रहा था।
भारती इन्फ्राटेल - भारती इन्फ्राटेल आज तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - तिमाही शुद्ध लाभ 3% घट कर 68.2 करोड़ रुपये रह गया।
ल्युपिन - ल्युपिन आज जुलाई-सितंबर नतीजों की घोषणा करेगी।
सन फार्मा - कंपनी को उच्च रक्त चाप और हृद्पात में इस्तेमाल होने वाली दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
टाटा स्टील - टाटा स्टील जुलाई-सितंबर नतीजों की घोषणा करेगी। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment