साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के शुद्ध लाभ में 18% गिरावट आयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 146 करोड़ रुपये के मुकाबले 119 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस दौरान माइक्रो ऋणदाता की शुद्ध आमदनी 450 करोड़ रुपये से 12% बढ़त के साथ 505 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 971.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 981.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे यह बिलकुल सपाट 971.50 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment