
खबरों के अनुसार वेदांत (Vedanta) ने झारखंड में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी है।
इस निवेश से कंपनी झारखंड में लौह अयस्क खनन परियोजना और एक इंटीग्रेटेड स्टील संयंत्र की स्थापना करेगी। इससे वेदांत का धातू पोर्टफोलियो पूरा हो जायेगा, जिसमें एल्युमीनियम, जिंक, कॉपर और लीड शामिल हैं। उधर बीएसई में वेदांत का शेयर 339.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 340.05 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे यह 3.20 रुपये या 0.94% की मजबूती के साथ 342.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment