
हरे निशान में शुरुआत के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के शेयर में तेजी डीलरशिप हेतू इस साल जमीन खरीदने के लिए 1,000 करोड़ रुपये निर्धारित करने के कारण आयी है। डीलरशिप को बढ़ाना कंपनी की नेटवर्क विस्तार रणनीति का हिस्सा है। मारुति ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही 120 सौदों को अंतिम रूप दे दिया है। बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,114.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 8,205.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे यह 128.20 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 8,243.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment