
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, भारती इन्फ्राटेल, एलआईसी हाउसिंग और सिप्ला शामिल हैं।
टाटा स्टील - कंपनी को जुलाई-सितंबर में 1,017.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज - सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 37% घट कर 28.2 करोड़ रुपये रह गया।
केपीआर मिल - साल दर साल आधार पर कंपनी की तिमाही आमदनी 16% और लाभ 1% बढ़ा।
भारती इन्फ्राटेल - भारती इन्फ्राटेल का तिमाही शुद्ध लाभ तिमाही दर तिमाही आधार पर 3.8% घट कर 638.14 करोड़ रुपये रहा।
एलआईसी हाउसिंग - कंपनी का तिमाही मुनाफा 1.2% गिरावट के साथ 489.1 करोड़ रुपये रहा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी की आमदनी में 45.4% और लाभ में 19.5% बढ़त हुई।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स - बैंक बॉन्ड के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
हिमाद्री केमिकल्स - हिमाद्री केमिकल्स का बोर्ड 02 नवंबर को क्यूआईपी पर विचार करेगा।
सिप्ला - कंपनी को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment