
अक्टूबर 2016 के मुकाबले अक्टूबर 2017 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री में 9.5% इजाफा हुआ।
कंपनी ने 1,33,793 वाहनों के मुकाबले 1,46,446 वाहन बेचे। इनमें घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 1,23,764 वाहनों की तुलना में 9.9% ज्यादा 1,36,000 वाहन बेचे। वहीं इसका निर्यात 10,029 इकाई से 4.2% अधिक 10,446 इकाई रहा। मारुति की पैसेंजर कारों की बिक्री 92,886 इकाई से 6.7% बढ़त के साथ 99,077 इकाई रही। दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,217.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 8,230.00 रुपये पर खुला। कारोबार के बीच में इसका उच्च स्तर 8,259.95 रुपये और निचला स्तर 8,170.00 रुपये का रहा। अंत में यह 17.95 रुपये या 0.22% की मजबूती के साथ 8,235.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)
Add comment