
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड और अपोलो टायर्स शामिल हैं।
वेदांत - वेदांत आज जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
भारती एयरटेल - कंपनी टेलीसॉनिक नेटवर्क को ऑप्टिकल फाइबर व्यापार का हस्तांतरण करेगी।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी का तिमाही लाभ 0.6% की मामूली बढ़त के साथ 1,010.5 करोड़ रुपये रहा।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को पुननिर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
पावर ग्रिड - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
जीओसीएल - कंपनी को कोल इंडिया से थोक विस्फोटकों की आपूर्ति के लिए 322 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
अपोलो टायर्स - टायर निर्मात कंपनी का मुनाफा 259.5 करोड़ रुपये से घट कर 140.2 करोड़ रुपये रह गया।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - बैंक ने कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में जनरल इंश्योरेंस बिजनेस के लिए चोलमंडलम एमएस के साथ एक समझौता किया।
ग्लेनमार्क फार्मा - ग्लेनमार्क फार्मा आज 2017 की सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
टीवीएस मोटर - कंपनी की अक्टूबर बिक्री साल दर साल आधार पर 3% बढ़ी।
टेक महिंद्रा - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 798.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 836 करोड़ रुपये रहा।
ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन - केंद्र सरकार ने कंपनी में पूरी 73% हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया।
भारत रोड नेटवर्क - भारत रोड नेटवर्क चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
महिंद्रा हॉलिडेज - इसके तिमाही राजस्व में 6% और लाभ में 3% गिरावट आयी।
सोलर इंडस्ट्रीज - कंपनी को कोल इंडिया से 1,143 करोड़ रुपये का ठेका मिला। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)
Add comment