साल दर साल आधार पर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अक्टूबर बिक्री में 7% बढ़त हुई।
अक्टूबर 2016 में कुल 3,56,168 वाहनों के मुकाबले कंपनी ने अक्टूबर 2017 में 7% अधिक 3,82,464 वाहन बेचे। इनमें बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 2,38,781 इकाई के मुकाबले 4% अधिक 2,47,210 इकाई और निर्यात 1,17,387 इकाई की तुलना में 15% बढ़ोतरी के साथ 1,35,254 इकाई रहा। कंपनी ने अक्टूबर में त्योहारी सत्र के मौके पर घरेलू बाजार में 35,657 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की, जो 1 महीने में सर्वाधिक बिक्री है। इसके बाद बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 3,240.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 3,277.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 10.05 रुपये या 0.31% की मजबूती के साथ 3,250.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)
Add comment