
सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वेदांत (Vedanta) के शुद्ध लाभ में 47% बढ़त दर्ज की गयी।
पिछले साल की समान अवधि में 1,424 करोड़ रुपये के मुकाबले वेदांत का शुद्ध लाभ इस बार 2,091 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,586.1 करोड़ रुपये की तुलना में 36.1% बढ़ोतरी के साथ 2,159 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी की आमदनी तथा लाभ में बढ़ोतरी जिंक और कॉपर के अधिक उत्पादन तथा कमोडिटी की बेहतर कीमत से हुई है। इससे साल दर साल आधार पर ही वेदांत का एबिटा भी 51% बढ़त के साथ 5,669 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.59% इजाफे के साथ 26.3% रहा। उधर बीएसई में सुबह वेदांत का शेयर 343.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 345.00 रुपये और अंत तक लगभग पूरे कारोबार में लाल निशान में ही रहा। 338.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद आखिर में वेदांत का शेयर 2.95 रुपये या 0.86% की कमजोरी के साथ 340.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। आज बाजार बंद होने के बाद नतीजों की घोषणा से कल कंपनी के शेयर पर असर दिख सकता है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)
Add comment