चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पावर फाइनेंस (Power Finance) को 1,886.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसे 0.7% कम 1,873.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसी बीच में पावर फाइनेंस की कुल आमदनी में भी इजाफा हुआ, जो कि 6,999.76 करोड़ रुपये से 1.55% बढ़त के साथ 7,108.57 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर बीएसई में पावर फाइनेंस का शेयर 145.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 146.50 रुपये पर खुला और 148.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में पावर फाइनेंस का शेयर 2.90 रुपये या 2.00% की कमजोरी के साथ 142.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2017)
Add comment