इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
बैंक ने 2016 की जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 405.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017 की समान अवधि में 11.4% अधिक 451 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। इसी दौरान बैंक की कुल आमदनी 4,579.01 करोड़ रुपये से 6.44% इजाफे के साथ 4,874.16 करोड़ रुपये रही। वहीं इसकी एनपीए भी 0.61% सुधर कर 6.67% रही। बेहतर वित्तीय परिणामों से कंपनी के शेयर में शानदार तेजी आयी। बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर 347.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 350.00 रुपये पर खुला और 384.40 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंतिम मिनटों में बैंक के शेयरों में 30.80 रुपये या 8.87% की मजबूती के साथ 378.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment