रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,214.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी को 2016 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 30.64% अधिक 1,751.27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी भी 6,108.55 करोड़ रुपये से 7.87% गिर कर 5,627.71 करोड़ रुपये रही। कमजोर नतीजों का असर इसके शेयर पर भी पड़ा। बीएसई में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेयर 179.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 180.50 रुपये पर खुला और 164.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 13.65 रुपये या 7.59% की कमजोरी के साथ 166.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment