ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स (Tube Investments) का शेयर लगभग 5% की उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
कंपनी के शेयर में मजबूती इसकी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना से आयी है। मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी को धनराशि जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी भी मिल गयी। उधर बीएसई में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का शेयर 253.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सीधे ऊपरी सर्किट 266.45 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे भी यह 12.65 रुपये या 4.98% की मजबूती के साथ 266.45 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment