टीटागढ़ वैगंस (Titagarh Wagons) ने भारतीय रेलवे के लिए सुरक्षा व्यवस्था विकसित करने की योजना बनायी है।
कंपनी इसके लिए संकेतन और सुरक्षा प्रणालियों के लिए किफायती डायगनॉस्टिक समाधान बनायेगी। इस योजना को अमल में लाने के लिए टीटागढ़ वैगंस ने संयुक्त उद्यम की स्थापना के लिए इटली की मर्मेक के साथ करार भी किया है। दूसरी तरफ बीएसई में टीटागढ़ वैगंस का शेयर 142.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 140.75 रुपये पर खुला और 153.50 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। इसके बाद करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.75 रुपये या 2.64% की तेजी के साथ 146.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment