खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें पेट्रोनेट एलएनजी, वोल्टास, रिलायंस इन्फ्रा, बीएचईएल और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
पेट्रोनेट एलएनजी - कंपनी ने जुलाई-सितंबर में 7770.2 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 588.78 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
वोल्टास - 1,037 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ इसका लाभ 95 करोड़ रुपये रहा।
मुथूट फाइनेंस - 53.1% बढ़ोतरी के साथ तिमाही लाभ 454.1 करोड़ रुपये रहा।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 9.4% बढ़त के साथ 253 करोड़ रुपये रहा।
वीए टेक - 42% इजाफे के साथ वीए टेक का मुनाफा 37.6 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी को एनपीसीआई से 1,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की संभावना है।
इंडियन होटल्स - टाटा संस ने इंडियन होटल्स 1.78% हिस्सेदारी बढ़ा कर 29.79% कर ली।
बीएचईएल - सरकारी कंपनी बीएचईएल को पावर ग्रिड से 350 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
तिमाही नतीजे - अरबिंदो फार्मा, जिंदल स्टील, टाटा मोटर्स, एचपीसीएल, जिंदल स्टेनलेस, कॉफी डे, बीएलएस इंटरनेशनल, डॉ लाल पैथ लैब, टीवी टुडे नेटवर्क और अमारा राजा। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment