इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 62.1% की गिरावट आयी।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की इस अवधि में 62.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 23.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,307.52 करोड़ रुपये से 3% घट कर 1.268 करोड़ रुपये रह गयी। सालाना आधार पर ही कंपनी का एबिटा भी 19.2% गिर कर 181 करोड़ रुपये रहा। कंपनी द्वारा तिमाही नतीजे घोषित करते ही इसके शेयर में थोड़ी बढ़त दिखी। इससे पहले सुबह बीएसई में इंडिया सीमेंट्स का शेयर 175.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 177.60 रुपये पर खुला और 181.50 रुपये तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 1.85 रुपये या 1य06% की बढ़त के साथ 177.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment