साल दर साल आधार पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के जुलाई-सितंबर तिमाही में 147.4% के शुद्ध मुनाफे में जोरदार बढ़त दर्ज की गयी।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम को पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 701.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,734.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 47,832.1 करोड़ रुपये से 13.6% बढ़त के साथ 54,355.8 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही कंपनी का एबिटा 126.7% उछल कर 2,905.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.67% बढ़ कर 5.4% रहा। उधर सुबह बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 435.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 441.90 रुपये पर खुला और 446.50 रुपये तक चढ़ा। 423.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 6.50 रुपये या 1.49% की कमजोरी के साथ 428.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment