
साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के मुनाफे में 80.6% की जोरदार बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में हुए 1,305.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,357.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। भारत पेट्रोलियम की शुद्ध आमदनी में बढ़त से इसका लाभ बढ़ा, जो कि 54,913.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.8% बढ़ोतरी के साथ 64,127 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही इसका एबिटा 155.4% बढ़त के साथ 3,527.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.98% बढ़ कर 5.5% रहा। दूसरी ओर बीएसई में भारत पेट्रोलियम का शेयर 9.10 रुपये या 1.74% की कमजोरी के साथ 513.00 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 550.00 रुपये और निचला स्तर 399.53 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment