जेके सीमेंट्स (JK Cements) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 93.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी ने 127.6% कम 40.91 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान सीमेंट कंपनी की आमदनी पर कोई खास नहीं फर्क नहीं पड़ा। कंपनी की आमदनी 1,074.43 करोड़ रुपये से 3.1% बढ़त के साथ 1,107.58 करोड़ रुपये रही। साल दर साल आधार पर ही इसका एबिटा 31.8% बढ़ कर 207.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 4.07% बढ़त के साथ 18.7% रहा। दूसरी ओर बीएसई में जेके सीमेंट्स का शेयर 9.45 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 1,036.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में यह 1,194.95 रुपये तक चढ़ा और 630.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment