
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, नेल्से इंडिया, ऐक्सिस बैंक, भारत पेट्रोलियम और कोल इंडिया शामिल हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो - चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,020.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
बिड़ला कॉर्पोरेशन - साल दर साल आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 97.8% घटा।
नेल्से इंडिया - पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में नेस्ले इंडिया का मुनाफे 23.2% बढ़त के साथ 343.1 करोड़ रुपये रहा।
ऐक्सिस बैंक - बैंक 11,626 करोड़ रुपये में 8.23% हिस्सेदारी बेचेगा।
भारत पेट्रोलियम - कंपनी का तिमाही मुनाफा 2,278 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,357.6 करोड़ रुपये रहा।
कोल इंडिया - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 40% घट कर 369 करोड़ रुपये रहा।
डीएलएफ - प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी का शुद्ध लाभ 204 करोड़ रुपये से 94% घट कर 12 करोड़ रुयपे रह गया।
क्विक हील - 113 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले कंपनी को जुलाई-सितंबर में सालाना आधार पर 292.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
ओएनजीसी - कंपनी ने केजी बेसिन से 2019 में गैस 2020 में तेल मिलने की संभावना जतायी है।
आईपीसीए लैब - कंपनी को मलेरिया विरोधी दवाइयों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment