हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्यूंडई इलेक्ट्रिक के साथ करार किया है।
दोनों कंपनियों ने उल्सन हेडक्वार्टरों में परस्पर कम-मध्यम वोल्टेज प्रोटेक्शन तथा स्विचिंग उपकरणों के अन्वेषण और आपूर्ति के लिए किया है। करार के तहत ही ह्यूंडई, हैवेल्स को कम क्षमता वाले मैग्नेटिक कॉन्ट्रेक्टरों और मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर्स के लिए उत्पादन तकनीक और लाइसेंस भई प्रदान करेगी। बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 509.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 513.70 रुपये पर खुला और 515.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे हैवेल्स के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 509.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment