सालाना आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के मुनाफे और शुद्ध आमदनी में गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में रहे 122.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.7% गिरावट के साथ 115.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,664 करोड़ रुपये से 5% घट कर 1,581 करोड़ रुपये, एबिटा 5.3% गिरावट के साथ 284 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.7% कम 18% रहा। इसके बाद दिलीप बिल्डकॉन का शेयर बीएसई में 872.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 869.10 रुपये पर खुला और 904.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों में 1.05 रुपये या 0.12% की बढ़त के साथ 873.50 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment