
सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) की शेयर पूँजी बढ़ कर 2,39,93,09,346 रुपये हो गयी।
प्रमुख दवा कंपनी की शेयर पूँजी में इजाफा 'सन कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2015' के तहत 1 रुपये प्रति वाले 1,260 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है। शेयरों के आवंटन का निर्णय आज कंपनी के निदेशकों की आवंटन समिति ने ही लिया।
उधर आज सन फार्मास्युटिकल का शेयर बीएसई में 532.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 532.00 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 537.50 रुपये तक चढ़ा और 517.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में सन फार्मास्युटिकल का शेयर 6.35 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 526.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसका पिछले 52 हफ्तों का शिखर 730.75 रुपये और निचला स्तर 433.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment