पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में मैंगलोर रिफाइनरी (Mangalore Refinery) के मुनाफे में 14.8% इजाफा हुआ।
कंपनी का शुद्ध लाभ 416.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 478 करोड़ रुपये रहा। साल दर साल आधार पर ही कंपनी की कुल आमदनी 13,990.13 करोड़ रुपये से 11.3% घट कर 12,416 करोड़ रुपये, एबिटा 15.8% बढ़त के साथ 908 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.70% अधिक 7.3% रहा। उधर आज बीएसई में मैंगलोर रिफाइनरी का शेयर 122.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 125.65 रुपये पर खुला। लगातार मजबूत स्थिति में बने हुए करीब साढ़े 12 बजे यह 1.45 रुपये या 1.19% की मजबूती के साथ 123.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment