देश के सबसे बड़े ऋणदााता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने वित्तीय संस्थानों को अपनी 1,580 करोड़ रुपये की एनपीए (अनर्जक परिसंपत्तियाँ) बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार स्टेट बैंक ने 11 गैर-व्यापारी संपत्तियों को नीलामी के जरिये बिक्री के लिए रखा है। इससे पहले चालू वित्त वर्ष की शुरुआती 2 तिमाहियों में स्टेट बैक ने संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों 763 करोड़ रुपये के बैड लोन भी बेचे। दूसरी तरफ बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 329.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 327.95 रुपये पर खुला। 330.85 रुपये और 322.15 रुपये के दायरे में कारोबार करने के अंत में स्टेट बैंक का शेयर 326.50 रुपये भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment