रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) एनटीपीसी की इकाई पतरातू विद्युत उत्पादन निगम को 14,000 करोड़ रुपये का ऋण देगी।
कंपनी पतरातू विद्युत को झारखंड में 2,400 मेगावाट तापीय उर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए यह ऋण मुहैया करेगी, जिसके लिए दोनों कंपनियों ने करार किया है। पतरातू विद्युत उत्पादन निगम एनटीपीसी की 74% हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी है। इस बीच रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन के शेयर में आज थोड़ी उठापटक दिख रही है। बीएसई में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेयर 155.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 154.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 0.30 रुपये या 0.19% की बढ़ोतरी के साथ 155.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment