
देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने पेटीएम (Paytm) के साथ साझेदारी की है।
भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ आईसीआईसीआई बैंक ने शॉर्ट टर्म शीघ्र डिजिटल ऋण मुहैया करने के लिए हाथ मिलाया है। इससे लाखों न्यू-टू-क्रेडिट उपभोक्ताओं को खरीदारी के लिए शीघ्र डिजिटल ऋण प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। पूरी तरह से ऑनलाइन पेटीएम-आईसीआईसीआई बैंक पोस्टपैड नामक डिजिटल उधार खाते के माध्यम से पेटीएम उपभोक्ता मूवी और बिल भुगतान से लेकर फ्लाइट तक के लिए उधार हासिल कर सकेंगे, जिसमें किसी प्रकार का कोई दस्तावेजीकरण या बैंक की शाखा में जाना शामिल नहीं होगा। साथ ही इससे जुड़ने के लिए या छिपा हुआ प्रशासन शुल्क नहीं वसूला जायेगा। आईसीआईसीआई बैंक 45 दिनों के लिए 20,000 रुपये तक 3,000 रुपये से 10,000 रुपये के दायरे में ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा देगा। कुछ ही दिनों में इस सुविधा को पेटीएम ऐप्प का इस्तेमाल करने वाले गैर-आईसीआईसीआई बैंक उपभोक्तओं तक भी पहुँचाया जायेगा।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 315.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 315.75 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे बैंक का शेयर 2.20 रुपये या 0.70% की बढ़ोतरी के साथ 317.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment