कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) ने अपनी सहायक कंपनी प्रोमेथॉन होल्डिंग (यूके) की 34.42% हिस्सेदारी बेच दी है।
निजी इक्विटी फर्म एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट ने यह हिस्सेदारी अपनी निवेशक कंपनी के जरिये खरीदी है। बता दें कि प्रोमेथॉन होल्डिंग, हॉलिडेब्रेक की नियंत्रक कंपनी है, जिसकी 65.6% हिस्सेदारी कॉक्स ऐंड किंग्स के पास ही रहेगी। वहीं एसएसजी कैपिटल ग्रुप के पास कॉक्स ऐंड किंग्स में 2.72% शेयरधारिता है। उधर बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर 250.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 253.00 रुपये पर खुला और 263.00 रुपये तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 3.00 रुपये या 1.20% की मजबूती के साथ 253.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment